/ / 2021 आने वाली फिल्में : Upcoming Movies 2021

2021 आने वाली फिल्में : Upcoming Movies 2021

2021 Me Aane Wali Movie

इतिहास रच सकती हैं 2021 में रिलीज होने वाली यह 6 फिल्में


आज हम आपको साल 2021 में रिलीज हो रही 6 फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती हैं। आइए इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।


rrr movie
Image Suurce - Google |Image by  Murali Ravi

1,RRR
अजय देवगन, जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट सहित कई इंटरनेशनल सितारों से सजी यह एक्शन ड्रामा फिल्म सच्ची घटना पर बेस है. दोस्तों इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है तो दोस्तों आप लोगों को बता दे यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी. एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले इस साल रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण इस फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है. करीब 350 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म 8 जनवरी 2021 को रिलीज होगी.


महावीर कर्ण mahavir karna movie
Image Suurce - Google |Image by NTV

2. महावीर कर्ण

महावीर कर्ण - महावीर कर्ण एक आगामी भारतीय महाकाव्य ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसे आर एस विमल द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है, जिसमें विक्रम और सुरेश गोपी ने अभिनय किया है। फिल्म भारतीय महाकाव्य महाभारत के चरित्र कर्ण पर आधारित है। फिल्म हिंदी और तमिल भाषाओं में बनी है। साउथ की यह फिल्म काफी समय से पोस्टपोन हो रही है. सुपरस्टार विक्रम की मुख्य भूमिका में बन रही यह हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म बड़े बजट के साथ बनाई जा रही है. आर एस विमल के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान दे रहे है. महाभारत के कैरेक्टर दानवीर और महावीर कर्ण की कहानी पर बनी इस फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.


bachchan pandey movie ,बच्चन पांडे
Image Suurce - Google |Image by manoranjannama.COM
3. बच्चन पांडे

 बच्चन पांडे - इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार खतरनाक एक्शन करते हुए दिखेंगे। यह फिल्म 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।


अवतार 2,avatar 2 movie
Image Suurce - Google |Image by angrejifilms.blogspot.com
4. अवतार 2

अवतार 2 - इस फिल्म के पहले पार्ट ने 10 साल तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म का सीक्वल साल 2021 में रिलीज होगा। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून कर रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है।


Randamoozham movie
Image Suurce - Google |Image by eastcoastdaily.in

5, Randamoozham 

Randamoozham - अगले साल 2.0 से भी महंगी फिल्म बनने वाली है. भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही Randamoozham की कहानी ऐतिहासिक होंगी. मोहनलाल इस फिल्म में भीम के किरदार में नजर आने वाले है. उसके अलावा कई बड़े सितारे नजर आएंगे. श्रीकुमार मेनन के निर्देशन और बी आर शेट्टी के निर्माण में बन रही इस फिल्म की लागत करीब 1000 करोड़ रुपए है.


धूम 4 ,dhoom 4 movie
Image Suurce - Google |Image by BOLLYWOOD SPY
6, धूम

धूम - अक्षय कुमार के पास इस समय बेहतरीन प्रोजेक्ट्स की भरमार है लेकिन उनका अगला प्रोजेक्ट इस साल का सबसे बड़ा धमाका होगा। खबर है कि अक्षय कुमार धूम 4 के अगले विलेन के तौर पर फाईनल हो चुके हैं। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन सीरीज फिल्म 'धूम' की चौथी फिल्म की बड़ी अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है धूम 4 में अक्षय कुमार और विद्युत जामवाल एक दूसरे के आमने सामने नजर आएंगे. बता दे कि धूम 3 को करीब 180 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनाया गया था. वही धूम 4 का बजट करीब 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.

2021 आने वाली फिल्में : Upcoming Movies 2021 2021 आने वाली फिल्में : Upcoming Movies 2021 Reviewed by Dharmendra Gautam on February 12, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.