/ / अब कंगना उड़ाएंगी तेजस | कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी तेजस

अब कंगना उड़ाएंगी तेजस | कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी तेजस

Kangana Ranaut Upcoming movie tejas



अब कंगना उड़ाएंगी तेजस




बॉलीवुड के गलियारो में इन दिनो कंगना रानौत की फिल्म पंगा को लेकर काफी चर्चा हो रही है।फिल्म रिलीज हो चुकी है तो वही इस फिल्म का कंगना और टीम काफी समय से प्रमोशन कर रही है।हाल ही में कंगना को लेकर एक और नई खुशखबरी सामने आई है।जिसकी मानें तो कंगना रानौत इस फिल्म में कबड्डी प्लेयर के बाद सिनेमाघरो में पायलट बनकर नजर आएंगी।जी हां बताना चाहेंगे कि कंगना का अगली फिल्म में रोल पायलट का है।तो आइए जानते है इस खबर की पूरी सच्चाई।



कंगना रनोट 


यह फिल्म तेजस है जिसमें कंगना रानौत एयरफोर्स पायलट बनी नजर आएंगी हाल ही में अपने इस किरदार को लेकर कंगना ने कहा कि मैं हमेशा से पर्दे पर एक सोल्जर का किरदार निभाना चाहती थी। बचपन से ही मैं आर्म्स फोर्सेस की ओर काफी आकर्षित होती है। कंगना कहती है कि मैंने अपने देश के जवानों के प्रति हमेशा अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। वो हमारे देश को सुरक्षित रखते हैं और हमारे लोगों की रक्षा करते हैं।


फिल्म में अपने किरदार की तैयारियां शुरु कर चुकी कंगना ने कहा कि मैं इसके लिए काफी इंटेंस ट्रेनिंग लेनी होगी। कंगना ने बताया कि इस फिल्म में मेरे डायरेक्टर चाहते हैं कि मैं प्रोफेशनल लोगों से ट्रेनिंग लेनी होगी।हालांकि फिल्म कोई बायोपिक है या फिर कोई कहानी इसके बारे में कोई खास खबर सामने नहीं आई है इससे पहले पर्दें पर सोनम कपूर ने नीरजा फिल्म में पायलट की भूमिका निभाई थी जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था।ऐसे में अब कंगना इस फिल्म के लिए कितनी तैयारियां करती है और क्या रंग जमाती है देखना बाकि है।
 हालांकि आपको बता दें कि कंगना की इसके अलावा फिल्म थलाइवी और धाकड़ भी इसी साल रिलीज होगी।कंगना लगातर अपनी फिल्मों में जुटी है जिसे लेकर वो लगातार सुर्खियो में भी छाई हुई है।


बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रानौत ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की घोषणा की जो कि तेजस है इस फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती नजर आएंगी।फिल्म के लिए कंगना ने कहा कि मैं हमेशा से पर्दे पर एक सोल्जर का किरदार निभाना चाहती थी।बचपन से ही मैं आर्म्स फोर्सेस की ओर काफी आकर्षित होती है।मैंने अपने देश के जवानों के प्रति हमेशा अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।अगली फिल्म में पायलट बनेंगी कंगना रानौत

अब कंगना उड़ाएंगी तेजस | कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी तेजस अब कंगना उड़ाएंगी तेजस | कंगना रनौत की अपकमिंग मूवी तेजस Reviewed by Dharmendra Gautam on February 07, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.