/ / Ladki Patane Ka Tarika ( वेलेंटाइन डे 2020 में लडकी पटना सीखे )

Ladki Patane Ka Tarika ( वेलेंटाइन डे 2020 में लडकी पटना सीखे )

Ladki Patane Ka Sabse Aasan Tarika



वेलेंटाइन डे 2020 में लडकी पटना सीखे



क्या आप किसी अनजान लड़की से मिले हैं और उससे दोस्ती करना चाहते हैं? बस या ट्रेन में यात्रा करते समय, कॉलेज की कैंटीन में, मुहल्ले में या फिर किसी पार्टी में हमें अक्सर एक ऐसी लड़की मिल जाती है जो हमारे लिए अजनबी होती है लेकिन उससे दोस्ती करने का मन करता है। किसी भी अजनबी लड़की से दोस्ती करना बहुत आसान नहीं होता है। आपके मन में सैकड़ों बातें चल रही होती हैं कि शुरूआत कैसे करें, उससे क्या बात करें, कहीं वह बुरा ना मान जाए वगैरह। लेकिन एक नॉर्मल बात करने में कोई बुराई नहीं है। कुछ लड़के सिर्फ यह सोचकर ही घबरा जाते हैं कि उसने बात करने से मना कर दिया तो क्या होगा। आपको बहुत ज्यादा सोचने की नहीं बल्कि स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत है।


लड़की से दोस्ती करने के लिए आपको उससे ठीक से बात करनी होगी। किसी भी लड़की से अगर आप अच्‍छे लहजे से बात करेगें तो उससे दोस्ती करना आसान हो जाएगा। अगर आपकी भी नजर किसी लड़की पर आकर रुक जाती है और आप उससे दोस्ती करना चाहते हैं तो हम आपकी मदद जरुर करेगें। हम आपको बताएगें की अनजान लड़की को पहली ही मुलाकात में कैसे इम्‍प्रेस किया जाए। और अनजान लड़की से दोस्ती कैसे करें।

किसी अनजान लड़की से दोस्ती करने के लिए सबसे पहले उससे बात करना जरूरी होता है। इसलिए उसे हाय या हैलो कहकर शुरूआत करें। फिर वह भी कोई ना कोई रिएक्शन देगी। इसके बाद आप उसके साथ जिस जगह पर हैं उससे जुड़ी बातों से शुरूआत करें। जैसे अगर चाय की दूकान पर हैं तो बोलें कि इस दुकान की चाय कितनी अच्छी है ना, और अगर मॉल में हैं तो बोलें कि यहां के कपड़े काफी अच्छे होते हैं। इसी तरह जिस भी जगह पर पहले वहीं की बात से स्टार्ट करना चाहिए। जब आप ऐसी बातें करेंगे तो जाहिर है कि लड़की भी आपसे कुछ ना कुछ तो बोलेगी ही। फिर उस लड़की से दोस्ती करने का रास्ता यहां से शुरू हो जाएगा।

लड़कियों से क्या बात करे

Ladki Patane Ka Sabse Aasan Tarika

ladki patane ka upay

किसी अनजान लड़की से फ्रेंडशिप करने के लिए आप उसके रिजेक्शन के लिए भी तैयार रहें। आप लड़की से बात शुरू करते हैं और वह पहले चुप रहती है और जब आप बोलते जाते हैं तो वह आपको यह कहकर मना कर देती है कि वह इंटरेस्टेड नहीं है तो इसे एक्सेप्ट करें और अपनी बेइज्जती नहीं समझें।

उसने आपको एक बार मना कर दिया लेकिन फिर आप कोई ऐसी बात जैसे फिल्मों, गानों, जिस शहर में आप दोनों रहते हैं वहां के सबसे बेहतर रेस्टोरेंट या मॉल की बात करेंगे तो उसे यह नहीं लगेगा कि आप फालतू बोल रहे हैं, क्योंकि अनजबी लोगों से कुछ कॉमन चीजों पर बात करना आसान होता है। जब वह आपको अपने शहर की बेहतर चीजों के बारे में बताने लगे तो आप फिर उसका मूड देखकर बात को आगे बढ़ाएं और धीरे धीरे दोस्ती कर लें।

अगर आप अनजान लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो उससे बातें करने से पहले यह ना सोचें कि उसे कैसा लगेगा या फिर वह क्या सोचेगी। आपको जो समझ में आए उसे बोल दीजिए और एक हेल्दी शुरुआत करने की कोशिश कीजिए। हो सकता है उससे बात करने पर उसे आपकी पर्सनालिटी, आपके विचार, आपके हावभाव और अन्य चीजों के बारे में पता चले और वह आपसे इम्प्रेस हो जाए। इस तरीके से दोस्ती का हाथ बढ़ाना आसान हो जाएगा।

Ladki Patane Ka Tarika


अनजान लड़की से दोस्ती करने का एक फॉर्मल तरीका यह है कि आप सबसे पहले खुद को इंट्रोड्यूस करें। अपना नाम बताएं, आप क्या करते हैं यह बताएं। लेकिन यह सब बताते टाइम यह ध्यान रखें कि वह किसी चीज में व्यस्त ना हो या उसका ध्यान कहीं और ना हो। इसके बाद आप उसके साथ जिस जगह पर हों, उसे बताएं कि आप वहां किस काम से आए हैं। अगर वहां आपकी किसी बड़े आदमी से जान पहचान है तो बातचीत में उसका भी जिक्र करें। इस तरह लड़की आपमें दिलचस्पी लेने लगेगी और अगर आपकी बातें उसे अच्छी लगी तो वह आपका फोन नंबर भी मांग सकती है और इससे लड़की के साथ दोस्ती का रास्ता खुल जाएगा।

अनजान लड़की की तारीफ करने से आप उससे दोस्ती करने में कामयाब हो सकते हैं लेकिन यह ध्यान रखें की बहुत बड़ी-बड़ी बातें करने की बजाय एक छोटी और अच्छी तारीफ करें। पहली बात यह कि वह लड़की आपके लिए अनजान है और आप उसके बारे में ज्यादा कुछ जानते नहीं हैं इसलिए सिर्फ यह कहकर तारीफ करें कि मुझे लगता है कि आप बहुत अच्छी लड़की हैं। यह एक फॉर्मल कम्पलीमेंट है और लड़की को सुनकर अच्छा भी लगेगा। इसके बाद हो सकता है कि लड़की भी आपकी कुछ तारीफ करे या फिर आपसे दोस्ती के लिए हाथ बढ़ा दे।


वेलेंटाइन डे डेट लड़की को इम्प्रेस करने का तरीका

अगर आप किसी अनजान लड़की की मदद करते हैं तो उसकी नजर में आप एक नेक दिल और अच्छे इंसान साबित हो सकते हैं। वास्तव में जब हमारे काम बोलते हैं तो अपने बारे में किसी को बताने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती है। उसकी मदद करने के बाद चलते टाइम यह जरूर कहें कि अगर कभी भी जरूरत पड़े तो याद कीजिएगा। साथ ही अपना पता और फोन नंबर भी उसे दे दें। अगर वह आपसे प्रभावित हुई होगी तो जरुर आपको कॉल करेगी और एक बार फोन पर बात शुरू हो गयी तो फिर दोस्ती भी हो ही जाएगी।


Ladki Patane Ka Tarika


अनजान लड़की से बात करने के बाद जब आपको लगे की लड़की ठीक है तो आप उससे कभी कभी मिलने के लिए कहें, लेकिन एकदम सीधे नहीं बल्कि किसी काम के मकसद से, नहीं तो वह बुरा मान जाएगी। अजनबी लड़की की मदद लेने के बहाने भी आप उससे बातचीत शुरू कर सकते हैं।

आप पहले यह जानने की कोशिश करें कि वह आपमें कितनी इंटरेस्टेड है। उसकी पसंद और शौक क्या है। जैसे कि अगर वह घूमने की बहुत शौकीन है तो उससे कहें कि अगर संडे को आप खाली हैं तो उस पार्क में शाम को चलें या फिर कॉफी पीने चलें। इस तरह आप दोनों का मिलना जुलना जब शुरू हो जाएगा तो आप दोनों के बीच दोस्ती भी हो जाएगी।

ladki patane ka aasan tarika

ladki patane ka aasan tarika

आप इमैजिन करके देखें कि अगर आपकी और सामने वाले व्यक्ति की हॉबी और पसंद मिलती जुलती है तो आप दोनों के पास एक दूसरे से करने के लिए कितनी सारी बातें होंगी। फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि लड़की आपके लिए अनजान है या आप उसे बहुत दिन से जानते हैं। एक दूसरे के साथ अपनी हॉबी शेयर करें और उसपे बातें करें। इसके बाद आपको बहुत ज्यादा चापलूसी करने या कोई और ट्रिक प्ले करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सिर्फ हॉबी से ही लड़की आपके बारे में जान जाएगी और दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा देगी।


अगर आप वास्तव में एक अनजान लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं तो आपको उसकी लाइफ के हर पहलुओं का हिस्सा बनना पड़ेगा। आप सिर्फ उसके बारे में ही ना जानें बल्कि उससे उसके माता पिता और भाई बहन के बारे में भी जानें। अगर संभव हो तो उसकी फैमिली के सभी मेंबर के टच में रहें। हो सकता है शुरू में उसके घर वालो को थोड़ा अजीब लगे लेकिन आप ट्रस्ट गेन करने की कोशिश करें और कभी भी ऐसा कुछ ना करें जिससे लड़की के घरवालों को लगे की आप उसके पीछे पड़े हैं। इस तरह से आप उस अनजान लड़की से दोस्ती कर सकते हैं


Ladki Patane Ka Tarika ( वेलेंटाइन डे 2020 में लडकी पटना सीखे ) Ladki Patane Ka Tarika ( वेलेंटाइन डे 2020 में लडकी पटना सीखे ) Reviewed by Dharmendra Gautam on February 09, 2020 Rating: 5
Powered by Blogger.